सोलन, हिमाचल प्रदेश: उपायुक्त सोलन, मनमोहन शर्मा ने बताया कि जन योजना अभियान-2024 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 के अनुमोदन के लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों में बदलाव किया गया है। अब इन बैठकों का आयोजन 11 दिसंबर की बजाय 13 दिसंबर, 2024 को होगा।

किस ब्लॉक की बैठक कब होगी?

1. विकास खंड धर्मपुर:

  • ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी और कोटला में बैठकें 13 दिसंबर को आयोजित होंगी।

2. विकास खंड कंडाघाट:

  • ममलीग, काहला, सतड़ोल और कनैर की बैठकें अब 13 दिसंबर को होंगी।

3. विकास खंड कुनिहार:

  • पलानियां, दधोगी, दानोघाट, बरायली, दावटी, घनागुघाट, पारनु, दाड़ला, डुमेहर, कोठी, कशलोग, ग्याणा, सारमा और जघून की बैठकें भी 13 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी।

4. विकास खंड सोलन:

  • मशीवर, नौणी-मझगांव, नेरी कलां, ओच्छघाट, पड़ग, पट्टा बरौरी, रणो, सलोगड़ा, सन्होल, सपरून, सेन बनेड़ा और सेरी ग्राम पंचायतों में बैठकें 13 दिसंबर को होंगी।

5. विकास खंड नालागढ़:

  • माजरा, ढांग निहली, राजपुरा, रडियाली, प्लासीकलां, मंझौली, खेड़ा, सनेड़, किरपालपुर, गागुवाल, ढेला, लोधीमाजरा, थाना, बधोखरी और छियाछी पंचायतों में बैठकें 13 दिसंबर को होंगी।

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि यह बैठकें प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 का अनुमोदन करना है। ग्राम सभा के माध्यम से स्थानीय विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।

जन योजना अभियान का उद्देश्य

जन योजना अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है। इसमें ग्राम सभा को सशक्त बनाया जाता है ताकि हर गांव की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा सकें।

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • बैठक की नई तिथि: 13 दिसंबर, 2024
  • संबंधित विकास खंड: धर्मपुर, कंडाघाट, कुनिहार, सोलन और नालागढ़

उपायुक्त ने सभी ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों से अपील की है कि वे ग्राम सभा की बैठकों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!