ग्राम पंचायत रामशहर में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामशहर सभागार कार्यालय में आज प्रधान कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 220 लोगों ने भाग लिया बैठक में 8 एजेंडा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई बैठक में मनरेगा शैलेफ बी पी एल अपात्र व्यक्ति कांटे गए एवम पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया एकीकृत विकास परियोजना सेल्फ पारित किया गया रामशहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता पर कारगर नीति पर विस्तृत चर्चा ओर स्वच्छ बनाने के लिए ई-रिक्शा भी लिया जाएगा जीसका प्रस्ताव विकासखंड अधिकारी नालागढ़ को भेजा जाएगा |
इस ग्राम सभा में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला ग्राम पंचायत प्रधान रामशहर कृष्णा शर्मा ने बताया की इस से पहले 9 वार्डों में उप ग्राम सभा की गई उसके पश्चात 9 वार्डों में इसकी सकीमे पारित हुई उसके लिए ग्राम सभा में बजट पारित किया गया|
ग्राम सभा रामशहर पंचायत की यह नहीं पहल थी जिसके लिए पूर्व में तैयारी की गई ग्राम सभा में यूको बैंक मैनेजर रामशहर सुनील कुमार ने भी केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई लोगों के जनहित में भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी एवं प्रकाश डाला और लोगों से आग्रह किया किन इन योजनाओं का उचित लाभ उठाएं एकीकृत विकास परियोजना अधिकारी पूनम (सीओ )ने भी अपने विभाग के बारे में चलाई गई भिन्न-भिन्न योजनाओं वारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गांव सनेड के बाशिंदे कमल कुमार पूर्ण चंद मोहिंदर कुमार बायो ब्रिरद जगदीश चंद शर्मा ने इस ग्राम सभा की भूरी भूरी प्रशंसा की अन्या समाज सेवको एवं ग्रामीणों ने बताया ने इसका विकास करवाया गया (बड्डू और बाहली) के में जो बरसों से विकास नहीं हुआ था उसका तीव्र गति से विकास कार्य करवाए गए और लोगों ने जमकर सराहना की ग्राम सभा वरिष्ठ समाज सेवक एन डी शास्त्री ने भी अपनी उपस्थिति दायर कर ग्रामीणों को सरकार एवं विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया और लोगों से आग्रह किया की इन योजनाओं का उचित लाभ उठाएं