बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी I

गुंजन ठाकुर

जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की हमे यह बड़े गर्व की बात है की गुंजन ने राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर में दिनांक 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में पहला स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मैडल सोलन जिले के नाम किया जिससे गुंजन का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद सपर्धा के लिए हुआ है I

साथ ही राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक धर्मशाला में आयोजित दिशिता शर्मा ने भी शॉट पुट में पहला स्थान प्राप्त कर सोलन जिले व् विद्यालय का नाम रोशन किया है I

उन्होंने बताया की इस स्पर्धा के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश व् प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश के मार्ग से आयोजित राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय की गुंजन ठाकुर और दिशिता शर्मा ने अपना परचम लहराया है I

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की गुंजन ठाकुर व् दिशिता का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से विद्यालय के लिए बड़े हर्ष की बात है उन्होंने बताया की गुंजन ठाकुर एक बहुत उम्दा ख़िलाड़ी है इसका लगातार तीसरी बार व् दिशिता का पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है I

दिशिता

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए जिला खेल शिक्षा अधिकारी सोलन सुर्रेंदर कुमार , उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी , प्रारम्भिक उपशिक्षा निदेशक सोलन का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा की इनके मार्ग दर्शन से गुंजन व् दिशिता हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर विद्यालय का, इलाके का और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी I

गुंजन व् दिशिता की इस उपलब्धि के लिए अरुणा शर्मा और अमर देव ,अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने, गुंजन , दिशिता व उनके अभिभावक माता – पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है I

छात्रा गुंजन व् दिशिता को प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , और समस्त अध्यापक वर्ग ने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया I
प्रधानाचार्य

error: Content is protected !!