AC News : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 18 दिसंबर को हाईकोर्ट की ओर से आयोजित की जा रही लिपिक और प्रोसेस सर्वर पोस्टों की स्क्रीनिंग की परीक्षाओं के मध्य नज़र आठ TET विषयों की तिथियों में फेरबदल कर दिया है .
जेबीटी और शास्त्री TET की परीक्षा दस दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। वहीं टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल TET की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। यह भी सुबह और शाम के सत्र में होगी वहीं पंजाबी और उर्दू की परीक्षा 25 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी .
पहले जेबीटी और शास्त्री टैट दस दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में था वहीं 11 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल , भाषा अध्यापक, 18 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल, 25 दिसंबर को उर्दू और पंजाबी का टैट होना निश्चित हुआ था। ऐसे में जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू की तिथियों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है जबकि अन्य विषयों में संशोधन किया गया है .
अधिसूचना के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :