हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागियों से जुड़े मामले पर SC में सुनवाई 12 मार्च को होने की संभावना है . जानकारी के अनुसार SC में कोर्ट नंबर-2 में केस नंबर डब्ल्यू.पी.(सी.) नंबर 156/2024 चैतन्य शर्मा एंड अदर वर्सिज/स्पीकर एच.पी. के नाम से आइटम नंबर 36 पर लिसिटेड है.
यह भी पढ़ें : हिमाचल में खत्म नहीं हुआ सियासी ड्रामा
इस बीच कांग्रेस के 6 बागी अब 3 निर्दलीय विधायकों के साथ पंचकूला से उत्तराखंड के लिए शिफ्ट हो चुके हैं। उनके SC में सुनवाई के दिन दिल्ली या उसके आसपास रहने की संभावना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे कोर्ट में पेश हो सकें. उधर, बागी पहले ही यह आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सदस्यता समाप्त करने का निर्णय अफरा-तफरी में लिया गया है जो कि जग जाहिर है .
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की सूची की जारी