शहनाज़ भाटिया : हिमाचल प्रदेश फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में सम्पन्न हुई । जिसमें जिला प्रधान जयनंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित हुए ।बैठक में पेंसनरो की समस्यों पर चर्चा की गई ।बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करके प्रस्ताव पास किये गये ।सर्व प्रथम पूर्व कर्मचारी एवं पेंशनर कल्याण बोर्ड का घनशयाम शर्मा को उपाध्यक्ष बनाने पर सरकार का धन्यवाद किया गया और आशा की है कि अब पेंशनर्स की लम्बित मामलों का शीघ्र समाधान होगा ।
सरकार से अनुरोध किया कि अभी पिछले हफ्ते अर्की से एम्स बिलासपुर वाया भूमती चलने वाली बस जो बंद की गई उसे शीघ्र शुरू किया जाए ।बैठक में गोपाल चंद गुप्ता ,सुरेंद्र कुमार त्यागी ,मदन लाल शर्मा, रत्न सिंह कंवर,दुर्गा राम ,लीला शंकर शर्मा ,गोपाल सिंह ठाकुर ,शयम चंद गुप्ता ,दौलत राम ,सूरत राम पाल किशोरी लाल शर्मा ,देवेंद्र गुप्ता ,श्याम लाल पाल प्रकाश चंद गुप्ता , हरीश कुमार गांधी ।लेख राम पाल और लेख राम शर्मा सुरेंदर शर्मा , आदि सदस्यो ने भाग लिया।