हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 9 विशेषज्ञ डॉक्टरों के तबादले किए हैं। इसमें पैथोलॉजी, एनैस्थीसिया, सर्जरी और आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टर शामिल हैं। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर नई तैनाती सुनिश्चित की है।

🔹 डा. चंदन भाटिया (एमओ पैथोलॉजी) – सिविल अस्पताल, ज्वालामुखी
🔹 डा. वसुधा (एमओ पैथोलॉजी) – सिविल अस्पताल, ठियोग
🔹 डा. अंकिता चौहान (एमओ एनैस्थीसिया) – सिविल अस्पताल, रोहड़ू
🔹 डा. नेहा पठानिया (एमओ एनैस्थीसिया) – सिविल अस्पताल, धर्मपुर (मंडी)
🔹 डा. सचिन चौहान (एमओ सर्जरी) – सिविल अस्पताल, पालमपुर
🔹 डा. अनुपम ठाकुर (एमओ पैथोलॉजी) – मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर

🔹 डा. रवि सिंह डोगरा (एमओ सर्जन) – मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर
🔹 डा. तरनप्रीत कौर (एमओ एनैस्थीसिया) – सिविल अस्पताल, ठियोग

🔹 डा. देशराज (मेडिकल ऑफिसर) – पीएचसी धरांडा, मंडी
🔹 डा. संदीप शर्मा (मेडिकल ऑफिसर) – पीएचसी भूमति, सोलन
🔹 डा. सुरजीत सिंह (आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर) – जंगलबैरी, हमीरपुर

राज्य सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति से मरीजों को अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तबादलों के बाद सभी डॉक्टरों को जल्द नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सरकार लगातार बदलाव कर रही है। इस खबर से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

error: Content is protected !!