सोलन जिले में 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह पर्व सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में गौरव, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि समारोह के मुख्यातिथि सबसे पहले शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे प्रातः 11:00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण करेंगे।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स के जवानों और छात्रों द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की जाएगी।साथ ही, स्थानीय स्कूलों व संस्थानों की ओर से हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति, विशेषकर सोलन की परंपराओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

बैठक का संचालन कार्यकारी सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान ने किया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शालिनी, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंदर प्रकाश राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!