हिमाचल सरकार ने केंद्र से मांगी Covishield की 10 लाख डोज़

हिमाचल सरकार कोविड 19 के संक्रमण के कारण सम्भावित खतरे का सामना करने के लिए बिलकुल तैयार है जिसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है .इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र से 10 लाख Covishield वैक्सीन के डोज़ की मांग की है . 

यह भी पढ़ें  : Covid In China : ओमिक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक नया BF.7 वेरिएंट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राज्य में कोवैक्सीन की 13000 डोज उपलब्ध हैं और विनिर्माता (SII) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में Covishield की 10000 डोज की पहली खेप जल्द ही पहुँच जाएगी .

यह भी पढ़ें : घर ही पर करें Covid-19 का ईलाज,इन चीजों को न खाएं

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से पात्र लाभार्थियों को Covishield वैक्सीन की 10 लाख और कोरबेवैक्स की एक लाख एहतियाती डोज उपलब्ध करवाने की मांग की है . 

error: Content is protected !!