धर्मशाला के पुलिस मैदान में जारी हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के ग्राउंड टेस्ट में सोमवार को केवल 184 अभ्यर्थी ही पास हो सके। जानकारी के अनुसार, इस दिन 2250 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 1288 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए, जबकि 1022 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। हालाँकि, ग्राउंड टेस्ट की कठिन बाधाओं को पार करने में 1044 युवा असफल रहे

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

गौरतलब है कि 20, 21, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होने वाली पुरुष वर्ग की भर्ती खराब मौसम के चलते स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को 7 मार्च से दोबारा शुरू किया गया, जो कि 11 मार्च तक चलेगी

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि इस भर्ती के लिए कुल 30,638 युवाओं ने आवेदन किया, जिनमें 22,431 पुरुष और 8,207 महिलाएं शामिल हैं। सोमवार को 2250 बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 1228 ने पंजीकरण करवाया, जबकि 1022 अनुपस्थित रहे

 

.

error: Content is protected !!