हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिससे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी और तूफान का खतरा बना रहेगा।

मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इन जिलों में अगले दो दिनों तक एक से दो स्पेल में बर्फबारी हो सकती है।

इसके अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में 27 और 28 मार्च को बारिश का पूर्वानुमान है।

नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से कंप्यूटर शिक्षा शुरू होगी

error: Content is protected !!