घनागुघाट School में निकाली गई ऐतिहासिक अमृत भारतीय गणित यात्रा
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में रामानुजन अमृत भारत गणित यात्रा निकाली गई जिसका संचालन ऑल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब गुजरात और विज्ञान प्रसार द्वारा किया गया ।अमृत भारत गणित यात्रा के संचालक डॉ चंद्रमौली जोशी ने बताया यह यात्रा एक अनूठी यात्रा है जिसके तहत भारत के 25 राज्यों के 75 विद्यालयों में यह यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बच्चों को रोचक व मनोरंजक गतिविधियों के द्वारा गणित और विज्ञान की अवधारणाओं का ज्ञान दिया जाएगा ।इस ऐतिहासिक यात्रा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा ।
अमृत भारत गणित यात्रा के तहत घनागुघाट विद्यालय में गणित और विज्ञान के विशेषज्ञ बृजेश दीक्षित और मेहुल भाई द्वारा गणित और विज्ञान के प्रयोग और गतिविधियां करवाई गई जिसे विद्यार्थियों ने बड़ी सक्रियता और रूचि के साथ सीखा । विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने इस यात्रा की सराहना करते हुए बताया कि गणित और विज्ञान को रोचक बनाने के लिए किया गया यह प्रयास करना अनूठी मिसाल है। इस यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक पुष्पेंद्र कौशिक , सुमन कौर ,अशोक कुमार अजय गौतम और मदन लाल ठाकुर ने विशेष योगदान दिया l