राष्ट्रीय स्वास्थ्य के सौजन्य से रावमपा मन्जयाट में अमृत महोत्सव के अंतर्गत  एच आई वी जागरूकता व दृष्टि दिवस मनाया गया। आई सी टी सी परामर्शदाता विजय शांडिल ने बच्चों को एचआईवी की रोकथाम बारे बताया । इस मौके पर मास्क बनाने की प्रतियोगिता भी की गई। स्वास्थ्य शिक्षक अश्विनी शर्मा ने आँखों के रोगों उनकी रोकथाम बारे जानकारी दी। उन्होंने कहाकि कोरोना काल मे  बच्चों की निर्भरता इलेक्ट्रिक गेजेट्स पर ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में बच्चों की आंखों का चेकअप जरूरी करवाना चाहिये। इसके अलावा उन्होंने सफेद मोतिया व काला मोतिया बारे भी जानकारी दी। उन्होंने कहाकि पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा दृष्टिहीन व्यक्ति हमारे देश मे ही है। इस अवसर पर बच्चों को कोविड संक्रमण की रोकथाम व कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के बारे में भी बताया गया। बच्चों से अपील की गई कि वह अपने गावँ में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहाकि कोविड महामारी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री न. 104 का प्रयोग करें। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व 45 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!