चीनी मोबाइल ब्रांड Honor Magic 6 Pro 2 अगस्त को लांच किया जाएगा . कंपनी द्वारा दी गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार Honor Magic 6 Pro को 2 अगस्त को इंडिया में दोपहर 12:30PM पर लॉन्च किया जाएगा . हालांकि, अभी कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट का लाइव लिंक शेयर नहीं किया है लेकिन, आप डिवाइस के लाइव इवेंट की जानकारी को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर चेक कर पाएंगे .
भारत में क्या हो सकती है Honor Magic 6 Pro की कीमत
हॉनर मैजिक 6 प्रो की तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 5,699 युआन (करीब 65,000 रुपये) में पेश किया गया था . वहीं, 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,199 युआन (करीब 68,000 रुपये) है . इसके अलावा 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,699 युआन (करीब 77,000 रुपये) लॉन्च किया गया था .भारत में भी इस फोन की कीमत चीनी मॉडल के समान हो सकती है.
Honor Magic 6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: हॉनर मैजिक 6 प्रो में 6.8 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट है और यह HD कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन 5,000nits की पीक HDR ब्राइटनेस का दावा करता है, जो स्मार्टफोन डिस्प्ले पर उपलब्ध सबसे ज्यादा ब्राइटनेस लेवल में से एक है.
- चिपसेट: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, एड्रेनो 750 GPU के साथ मिलकर स्मार्टफोन को पावर देता है.
- रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
- रियर कैमरा: हॉनर मैजिक 6 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर वाला 50MP वाइड-एंगल कैमरा, 180MP 2.5x OIS पेरिस्कोप कैमरा और ऑटोफोकस वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है.
- सेल्फी कैमरा: मैजिक 6 प्रो में 50MP वाइड-एंगल कैमरा और फ्रंट में 3D डेप्थ सेंसर है.
- सॉफ्टवेयर: हॉनर मैजिक 6 प्रो Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है.
- बैटरी: स्मार्टफोन एक नई सिलिकॉन-कार्बन-आधारित 5,600mAh की बैटरी के साथ आता है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- वायरलेस कनेक्टिविटी: हॉनर मैजिक 6 प्रो पर कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7 और एनएफसी शामिल हैं.