फर्श और पैरों को साफ और सूखा रखने के लिए डोरमैट सबसे ज्यादा काम आता है, फिर भी घर की इस अहम चीज को नजरअंदाज कर देते हैं और डोरमैट को साफ करने के लिए वक्त ही नहीं निकलता है, लेकिन गंदे मैट की वजह से पैर साफ नहीं हो पाते और फिर गंदगी फर्श और बिस्तर से लेकर सोफे तक फैल जाती है और इससे कई बीमारियों का जन्म हो सकता है.
अधिकतर डोरमैट ड्राई वैक्युम क्लीनिंग से साफ हो जाते हैं क्योंकि इससे अधिकांश गंदगी और धूल हटती है और जिद्दी दाग और निशान भी गायब हो जाते हैं. हालांकि कई बार इतना काफी नहीं होता, इसके लिए डीप क्लीनिंग की जरूरत पड़ती है. गहरी सफाई का सही तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस प्रकार के डोरमैट है .
रबरबेस डोरमैट को वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने से पहले मैट के पैकेट पर क्लीनिंग इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़े. इसके रंगों को बरकरार रखने के लिए इसे धूप के बजाए पंखे में सुखाएं.
रस्सी से बने डोरमैट को वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जा सकता है. इसके अलावा कॉर्नस्टार्च और बेकिंग सोडा को मिक्स करके एक पाउडर तैयार कर लें और फिर पानी की मदद से साफ कर लें. आप माइल्ड डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें .