हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इससे पहले 7 मार्च को टैंटेटिव डेटशीट जारी की गई थी, जिस पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद वीरवार को संशोधित अंतिम समय सारणी प्रकाशित की गई।
इस खबर को भी पढ़ें : कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला,पीएसओ भी घायल
फाइनल डेटशीट के अनुसार:
शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी।
बीएससी ऑनर्स (बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी)
प्रथम वर्ष: 28 मार्च से
द्वितीय वर्ष: 27 मार्च से
तृतीय वर्ष: 28 मार्च से
बीए ऑनर्स (अंग्रेजी, भूगोल, मनोविज्ञान व अर्थशास्त्र)
प्रथम वर्ष: 29 मार्च से
द्वितीय वर्ष: 27 मार्च से
तृतीय वर्ष: 28 मार्च से
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, बीबीए इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (BTTM), बीवॉक और बीएफए पाठ्यक्रमों की अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस खबर को भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती 2025-26: सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर के युवाओं के लिए पंजीकरण शुरू
विद्यार्थी 29 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत डेटशीट उपलब्ध है।