कांग्रेस के मंडी संसदीय संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि BJP के पास हिमाचल की मंडी संसदीय संसदीय सीट के लिए कोई काबिल नेता ही नहीं है इसलिए BJP ने मायानगरी से नेता को बुलाया है.
उन्होंने कहा कि कंगना रणौत उनकी बड़ी बहन हैं, पर हिमाचल में दोहरा चरित्र नहीं चलेगा अगर इज्जत चाहिए तो इज्जत करना भी सीखिए. हिमाचल की संस्कृति किसी पर भी टिक्का टिप्पणी का आदेश नहीं देती है कीचड़ सब ओर उछलेगा. प्रधानमंत्री की नक़ल करते हुए कंगना भी मंडयाली बोली में दिल जीतने का कोशिश कर रही हैं, लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला है.
यह भी पढ़ें : CPS नियुक्ति मामले पर अब 22 अप्रैल होगी सुनवाई
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फिलहाल प्रत्याशी तय नहीं हुआ है प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद हैं अब यह हाईकमान पर निर्भर क्या निर्णय लेती है, इसका इंतजार है. कंगना के तंज पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने रेस्ट करना है या नहीं, यह प्रदेश की जनता तय करेगी. अब जयराम ठाकुर सवाल उठाते हैं, लेकिन खुद उनकी सरकार के समय एक भी प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया है .