राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के वन परिक्षेत्र कुठाड़ के अंतर्गत वन खंड पट्टा की टीम ने शुक्रवार की सुबह पौने पांच बजे रात्री गश्त के दौरान पट्टा से घरेड़ की ओर जा रही एक मारुती कार ( HR01-4105) को घरेड़ स्कूल के पास चेकिंग के लिए रोका और चेकिंग के दौरान इस मारुती कार में 7 खैर के लॉग्स ,एक बड़ा आरा , दो छोटी आरियाँ बरामद की गयीं | जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कुठाड़ केवल पुंडीर ने दी |अवैध तरीके से खैर की लकड़ी को ले जा रहे उक्त व्यक्तियों की पहचान गुरबचन सिंह गाँव सलाहर (साई) , विमल नेपाल जो कि पिछले दो सालों से क्थानर कनैता में किराये के मकान में रह रहा था के रूप में हुई है |

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मारुती कार में सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने सरकारी जंगल में खैर के पेड़ को काटा है तो मौके पर मौजूद वन खंड अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी कुठाड़ को इसकी सूचना दी | सूचना के आधार पर कुठाड़ चौकी की पुलिस टीम ने मौके का जायज़ा लिया तो जंगल में खैर का पेड़ कटा पाया  | पुलिस ने उक्त व्यक्तियों पर वन अधिनियम 1927 ( हिमाचल प्रदेश तृतीय संशोधन 1991) की धारा 52A के तहत मामला दर्ज कर लिया है | 

 

error: Content is protected !!