2018 बैच की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एसपी थीं। हाईकोर्ट के आदेशों के चलते उनका ट्रांसफर अटका हुआ था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें लाहौल-स्पीति भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर किए जाने के बाद एक व्यक्ति सुच्चा सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें वहीं एसपी बनाए रखने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया था। राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इल्मा अफरोज ने स्वयं बद्दी से ट्रांसफर का अनुरोध किया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनके ट्रांसफर पर लगी रोक हटा दी।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

हाईकोर्ट के आदेशों के कारण इल्मा अफरोज का ट्रांसफर रुका हुआ था, लेकिन 40 दिन की छुट्टी के बाद जब उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की, तो उन्होंने बद्दी की बजाय पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभाला। इस दौरान वह मुख्यालय में ही तैनात रहीं। अब सरकार ने सोमवार को उन्हें लाहौल-स्पीति जिले का एसपी नियुक्त किया है।

इल्मा अफरोज तब चर्चा में आईं जब उनका बद्दी के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव हो गया था। बीते वर्ष 6 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ हुई डीसी-एसपी बैठक के बाद उन्होंने लंबी छुट्टी ले ली थी। इसके बाद सरकार ने बद्दी के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंप दिया था।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में, 2020 बैच के एचपीपीएस अधिकारी राजकुमार के तबादला आदेशों को जनहित में रद्द कर दिया गया है। उन्हें एसडीपीओ भावानगर (किन्नौर) से एसडीपीओ डाडासीबा (कांगड़ा) स्थानांतरित किया गया था, लेकिन सरकार ने सोमवार को यह आदेश वापस ले लिया।

error: Content is protected !!