सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से हिम सांस्कृतिक दल सोलन के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करसौली और मस्तानपुर में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कलाकारों ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उददेश्य लोगों को उनके घर-द्वार पर पहुंचकर जहां प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करना है वहीं लोगों को कोविड तथा समाज में व्याप्त अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में भी जागरूक करना है ताकि सबके सहयोग से सामाजिक बुराईयों को समाप्त किया जा सके।

कलाकारों ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हिमाचल हिमकेयर योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना में शामिल न हो सकने वाले पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा इस योजना में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील कि की हिमकेयर कार्ड अवश्य बनाएं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मस्तानपुरा के प्रधान छोटू राम, उप प्रधान मखन सिंह, ग्राम पंचायत करसौली प्रधान वंदना, उप प्रधान चम्बेल सिंह, वार्ड सदस्य सीता राम, मनजीत कौर, कौशल्या देवी, उषा देवी, अंतकौर, गुरमीत सिंह, विद्या देवी, वार्ड सदस्य करसौली जोगिन्द्र सिंह, हर भजन कौरन, चनन सिंह, ज्ञान सिंह, राजिन्द्र कौर, मदन लाल, पुशविन्द्र कौर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!