अर्की मंडल के 6 हजार घरों में “हर घर नल में जल” योजना का पहुंचा लाभ

शह्नाज़ भाटिया : केंद्र व राज्य सरकार हर व्यक्ति को उसकी जरूरत की सभी सुविधाएं जैसे लोगो के स्वास्थ्य, आवास, गैस सिलेंडर, शिक्षा, आवास उनके घर द्वार तक पहुचने के लिए दृढ़ संकल्प है लेकिन इसके साथ ही सरकार हर घर नल में  जल व जल जीवन मिशन के तहत हर व्यक्ति व हर घर मे शुद्ध साफ व स्वास्थ्यवर्धक जल पहुचाने के लिए भी दृढ संकल्प है.
अर्की मंडल के 6 हजार घरों में "हर घर नल में जल" योजना का पहुंचा लाभ
 
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति मण्डल अर्की द्वारा अर्की मंडल की 22 स्कीमों में लगभग 6 हजार घरों में निशुल्क पानी के नलके लगा कर केंद्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है. इस बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुुुए जलशक्ति विभाग अर्की के एसडीओ विनय कांत गौत्तम ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा यह योजना हर घर मे शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए चलाई गई ताकि हर घर मे पेयजल उपलब्धता हो सके कोई भी घर बिना जल के ना रहे साथ ही कुछ लोग पाईपों आदि का खर्चा वहन नही कर पाते थे इस लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि इस स्कीम के तहत जलशक्ति विभाग के द्वारा हर घर तक विभाग नल लगाकर जल पहुचायेगा.

यह भी पढ़ें : कार खाई में गिरी , 2 की मौत 2 घायल

 जलशक्ति विभाग अर्की मण्डल के अधिशासी अभियन्ता प्रताप किष्ठा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को यह योजना लागू की गई थी तथा इस योजना के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने मिलजुल कर जल जीवन मिशन के लिए  लगभग 36 करोड़ की राशि स्वीकृत की. उन्होंने बताया कि अर्की मंडल में इस मिशन के तहत हर घर मे नल लगाने व जल पहुचाने का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है तथा बचा हुआ कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति को इस योजना के तहत  कनेक्शन लेना हो उसे एक फॉर्म भर कर मात्र 100 रुपये जमा करने पड़ते है.
error: Content is protected !!