भूमती में शातिरों ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए हजारों रुपये
शहनाज़ भाटिया : साइबर क्राइम को लेकर पुलिस तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को सचेत किया जाता रहा है इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उपमंडल अर्की के भूमती का एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति के खाते से शातिरों ने हजारों रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यश लाल पुत्र अमरनाथ निवासी गाँव भूमती ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके एसबीआई बैंक के खाते से 99 हजार 998 रूपए की राशि किसी ने उड़ा ली। पीड़ित का कहना है कि उसने बीते 25 नवंबर को 12,000 रुपये की राशी एटीएम से निकालने की कोशिश की लेकिन एटीएम से नही निकले फिर उन्होंने 10 हजार निकालने का प्रयास किया फिर भी नही निकले। उक्त व्यक्ति ने इस बारे बैंक कर्मचारियो से पैसे न निकलने को सूचना दी तो बैंक कर्मी ने उन्हे कस्टमर केयर मे शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा।