Himachal में फिर पुलिसकर्मियों ने किया मेस के खाने का बहिष्कार

Himachal में फिर पुलिसकर्मियों ने किया मेस के खाने का बहिष्कार
फाइल चित्र

Himachal पुलिस की बटालियनों और पुलिस लाइन में तैनात हजारों पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर से मेस में बने खाने का बहिष्कार कर दिया है .

संशोधित पे बैंड की समस्या को दूर करने की मांग पर साल 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिसकर्मियों ने ये अनूठा आंदोलन शुरू किया है.

जानकारी के अनुसार, इन्होंने दो टूक कहा है कि जब तक इनकी मांगें सरकार मान नहीं लेती तब तक ये सरकारी खाना नहीं खाएंगे.

Himachal में फिर पुलिसकर्मियों ने किया मेस के खाने का बहिष्कार

कुछ समय पहले डीजीपी ने लिखित आदेश जारी कर कहा था कि कोई पुलिसकर्मी मेस का खाना नहीं छोड़ेगा और न ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करेगा. 

लेकिन इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर हैशटैग जस्टिस फोर हिमाचल पुलिस से अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस बटालियन जुन्गा, बनगढ़, स्कोह, पंडोह, जंगलबैरी, बस्सी, कोलर, एसडीआरफ बटालियन और 7 जिलों की पुलिस लाइन में अधिकतर पुलिसकर्मियों ने मेस का खाना छोड़ दिया है.इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है.वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जय राम सरकार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार में फैसला लेने की क्षमता होती तो आज फोर्स के लोगों को ये कदम नहीं उठाना पड़ता. 

यह भी पढ़ें : 

Punjab में ED की CM चन्नी के भतीजे समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

Arki युवा कांग्रेस् सरकार के ख़िलाफ़ करेगी प्रदर्शन : अशोक भारद्वाज

 

 

error: Content is protected !!