राज्यसभा में की गयी कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने बाद कांग्रेस को लोकसभा के चुनाव में चारों सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करना मुश्किल हो गया है वहीँ मंडी और कांगड़ा की सीटों पर प्रत्याशी को चुनना BJP के लिए भी सर दर्द बना हुआ है .

हिमाचल में दोनों ही पार्टियाँ अपने विधायकों पर दांव नहीं लगा रहीं क्योंकि किसी भी सूरत में दोनों पार्टियाँ अपनी विधायकों की संख्या के आंकडे को कम नहीं करना चाहती और इसी को ध्यान में रखकर दोनों पार्टियाँ नए चेहरे तलाश रहीं हैं .ऐसे में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम BJP में चर्चा में चल रहा है .

यदि पार्टी उन्हें मंडी से इस समय टिकट दे देती है तो यह पार्टी के लिए तुर्रूप का पत्ता साबित हो सकता है क्योंकि अब तो कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है . पर अभी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी इस विषय में कुछ नहीं बोल रहा क्योंकि यह निर्णय दिल्ली से लिया जाना है . 

यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इन्कार

error: Content is protected !!