Piplughat में प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित ,कामधेनु संस्था द्वारा 129 दुग्ध उत्पादको को लगभग 6,22,798 रुपये प्रोत्साहन राशि के दिये
अर्की : कामधेनु मिल्क कलेक्शन सेंटर पीपलू घाट में कामधेनु संस्था द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजको के अनुसार यह कार्यक्रम दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते नही हो पाया था इसलिए इस वर्ष संस्था ने पीपलू घाट सेंटर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बतौर मुख्यातिथि पीएनबी पिपलुघाट के ब्रांच मैनेजर खेमसिंह ठाकुर ने शिरकत की ।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा लगभग 65 पंचायतो के 365 गांवों के चार हजार आठ सौ परिवारों को उनसे दूध खरीद कर लाभ पहुचाया जा रहा है तथा अड़तीस हजार लीटर दूध एकत्रित व वितरित किया जा रहा है एवम संस्था का स्वयं का कैटल फीड प्लांट भी है जहाँ से दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य पर गुणवत्ता वाली फीड उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा 129 दुग्ध उत्पादको को लगभग 6,22,798 रुपये प्रोत्साहन राशि के दिये गए। सोखर गांव के सोनू ठाकुर की 38,586 व पमबड़ गांव के जीत राम को 21,102 रुपये का प्रोत्साहन राशि चेक सोंपा गया।उन्होंने संस्था द्वारा दुग्ध उत्पादको के घरद्वार से दूध उठाने व कैटल फीड देने की सुविधा देने की सराहना की । इस मौके पर बखालग पँचायत प्रधान किरपा राम व संस्था सचिव जीत राम कौंडल उपस्तिथ रहे।