भोलेशंकर की पूजा-अर्चना किसी भी दिन की जा सकती है भगवान भोलेनाथ की जो भक्त सच्चे मन से पूजा करता है शिवजी उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं और उनकी हर मुराद पूरी करते हैं. भगवान शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर कई चीजों चढ़ाई जाती हैं इनमें कई तरह के पत्ते भी शामिल होते हैं.
1.भगवान शिव को शमी के पत्ते अत्यंत प्रिय हैं अगर आप इनकी कृपा पाना चाहते हैं तो इसके पत्ते और फूल दोनों दोनों चढ़ा सकते हैं.
2.पीपल के पत्ते को भी शिवजी की पूजा करते समय उनको अर्पित किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन तो पीपल के पेड़ और शिव दोनों की ही पूजा अर्चना करनी चाहिए.
3.धतुरे का पत्ता और फल दोनों की शिवजी की पूजा करते समय चढ़ाया जा सकता है.
4.भांग और दुर्वा चढ़ाने से भी शिवजी की कृपा प्राप्त होती है.
5.अपामार्ग के पौधे के पत्ते को भी शिवलिंग पर चढ़ाया जा सकता है. ऐसा करने से सुख-समृद्धि द्वार खुलते हैं.
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. AC न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है .