नहीं बदला Income टैक्स स्लैब, क्रिप्टोकरेंसी पर लगा 30% टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट 2022-23’ पेश करते हुए कहा  कि इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल मिलेंगे वहीँ कॉर्पोरेट टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी करने का एलान कर दिया है.

नहीं बदला Income टैक्स स्लैब, क्रिप्टोकरेंसी पर लगा 30% टैक्स

यह भी पढ़ें : विदेश जाने के लिए 2022-23 से मिलेंगे चिप वाले ई-पासपोर्ट

क्रिप्टोकरेंसी भी टैक्स के दायरे में आ जाएगी और अब क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा. आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत नहीं मिली है . इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें :बजट के बाद कपड़े-जूते सहित सस्ता हुआ ये सामान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि जनवरी में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.

यह भी पढ़ें :Post Office को लेकर सरकार ने की ये घोषणा, किसानों और सीनियर सिटीजन को राहत

error: Content is protected !!