फेमस Electric Scooter की बढ़ी कीमतें
बीते कुछ समय के दौरान भारत में तमाम लोग Electric Scooter खरीदने का मन बना रहे हैं. लेकिन, एथर एनर्जी ने ऐसे लोगों को झटका दिया है. एथर एनर्जी ने जनवरी से अपने स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया. अब से एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ग्राहकों को 5,500 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें : क्रेटा की मुश्किल बढ़ा सकती है Maruti-Toyota SUV
एथर एनर्जी ने अपने स्कूटरों के दामों को सीधे बढ़ाने की बजाय इनके साथ आने वाले एथर डॉट चार्जर को 5,475 रुपये का कर दिया है, जो अब तक सिर्फ 1 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध था। ऐसे में कुल मिलकार स्कूटर की कीमत ही बढ़ गई है क्योंकि उसके साथ चार्जर तो लेना ही होगा.
इसे भी पढ़ लेना : Yezdi की 26 साल बाद भारत में 3 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च
एथर एनर्जी का एक स्कूटर एथर 450X है और दूसरा स्कूटर एथर 450 प्लस है. ये दोनों स्कूटर एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए हैं. लेकिन ड्राइविंग रेंज, स्पीड और फीचर्स के मामले में भिन्न हैं. इनमें से 450X टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो कई हाईटेक फीचर्स से लैस है. दिल्ली में Ather 450 Plus की कीमत 118,996 रुपये है जबकि Ather 450X की कीमत 138,006 रुपये है.