BL स्कूल कुनिहार में मनाया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस

BL स्कूल कुनिहार में मनाया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हर्षौल्लास ऑनलाइन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया I

जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की कोरोना महामारी के चलते इस स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों , एनएसएस स्वयंसेवकों , स्काउट एंड गाइड , लायन इको क्लब की विभिन्न टुकड़ियों , विद्यालय के अन्य बच्चों और सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़कर कर इस समारोह का हिस्सा बने I

BL स्कूल कुनिहार में मनाया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवसप्रधानाचार्य  ने बताया की विद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान गाया I इस स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने घर में रहकर ऑनलाइन अनेक गतिविधियाँ तैयार की उन्हीने बताया की ऑनलाइन गतिविधियाँ करवाने के लिए अध्यापक और अभिभावक कड़ी मेहनत कर रहे है I

BL स्कूल कुनिहार में मनाया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवसविद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय के सभी  बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को स्वतत्रता दिवस की ऑनलाइन के माध्यम से बधाई दी और अपने संबोधन में कहा की हमे केवल अच्छे अच्छे शब्द ही नहीं बोलने चाहिए बल्कि दूसरों के प्रति अपने मनोभावना भी अच्छी  होनी चाहिए और सभी को सच्चाई और इमानदारी से  अपना कर्तब्य निभाना  चाहिए यही सभी शहीदों के लिए हमारी श्रधांजलि होगी I

BL स्कूल कुनिहार में मनाया ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवसविद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर और अन्य सभी सदस्यों ने भी सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी I इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार , शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा भी मौजूद रहे I 

 

error: Content is protected !!