राजीव ख़ामोश : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के विद्यार्थियों एवं डीएलएड, B.Ed के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज प्रांगण में योग दिवस को बड़े उमंग और उल्लास के साथ मनाया l
इस अवसर कॉलेज शारीरिक शिक्षक एवं योगाचार्य संजीव चौहान ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं क्रियाएं विद्यार्थियों से करवाई एवं उसके लाभों को भी बताया l
इस अवसर पर कॉलेज विभागाध्यक्ष राजमणि शर्मा ने योगा के महत्व से अवगत कराया इस अवसर पर कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र शर्मा एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य मोहिंदर सिंह ने इस दिवस पर संदेश देते हुए कहा कि हमे योग सिर्फ योग दिवस पर ही नहीं बल्कि रोजाना करना चाहिए और योग के महत्व को समझना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता हीरा दत शर्मा, सपना चौहान, कुसुमलता सुमेधा ठाकुर, प्रीति, पंकज हुक्मी दत्त, कमल के अलाव VSLM संस्कार भारती स्कूल के सभी विद्यार्थी एव डीएलएड एवं B.Ed के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l