राजीव खामोश , कुठाड़ : नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुठाड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं कृष्णगढ़ पब्लिक स्कूल और दाड़वा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी बच्चों ने योग के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्राणायाम और योगाभ्यास किया इस दौरान उक्त स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर प्राणायाम और योग आसन करते हुए आमजन को ये संदेश दिया किया यदि जीवन में निरोग और खुशहाल रहना है तो अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय योग और प्राणायम के लिए निकालना पड़ेगा तभी स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है .
उक्त स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को बाल्यावस्था से ही योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चों के मन में एकाग्रता आये और बच्चे नशे के दल दल में ना फंस सकें . यदि बच्चे इस तरह के जीवन को अपनाते है तो उनकी सोच सकारात्मक होगी और वे आत्मविश्वास के साथ हर कठिनाई का आसानी से सामना कर पाएंगे .