नए साल के मौके पर स्मार्टफोन कंपनियां जहाँ ग्राहकों को नए नए मोबाइल फोन लांच करके लुभाने की तयारी में हैं वहीँ एप्पल ने अपने ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है.
मार्च महीने से iPhone 13 से पुराने मॉडल के सभी यूजर्स के लिए बैटरी बदलना महंगा हो जाएगा.विशेषकर जो मोबाइल फोन आउट ऑफ वारंटी में हैं उनमें बैटरी रिप्लेस करवाना काफी महंगा हो जाएगा.
1 मार्च 2023 से iPhone 14 से पहले के सभी आईफोन मॉडल के लिए आउट ऑफ वारंटी बैटरी सर्विस फीस में 1,654 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, एप्पल अधिकांश iPhone मॉडल पर बैटरी बदलने के लिए 6 से 7,000 रुपये चार्ज करता है. 1 मार्च से शुल्क बढ़कर 8,000 या 8,500 रुपये तक हो सकता है.
iPhone SE, iPhone 8 या इससे पुराने मॉडल के फोन की बैटरी बदलने के लिए 1 मार्च से ग्राहकों को 6,000 रूपये देने होंगे. अभी इन मॉडल्स में बैटरी 4,000 रूपये तक बदल जाती है.