Apple की 16 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च, नई स्मार्टवॉच और AirPods की भी संभावना
Apple, दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी, अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट के लिए Apple ने “It’s Glotime” टैगलाइन दी है, जो Apple के नए इंटेलिजेंस फीचर्स का संकेत हो सकता है। इस लॉन्च इवेंट का आयोजन अमेरिका के Steve Jobs Theater में किया जाएगा, और इसे YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इस इवेंट में Apple की ओर से केवल iPhone 16 सीरीज ही नहीं, बल्कि नई Apple Watch और AirPods की भी संभावना जताई जा रही है। साथ ही, iOS 18 और अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट्स की रिलीज डेट्स का भी ऐलान हो सकता है।
iPhone 16 सीरीज में संभावित स्मार्टफोन्स
Apple की इस नई सीरीज में चार मॉडल्स के लॉन्च होने की संभावना है – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max। ये स्मार्टफोन्स अपने नए और आकर्षक डिज़ाइन के साथ कई उन्नत फीचर्स से लैस होंगे।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus
इन दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपार्चर और 2x तक जूम के साथ है। इसके अलावा, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी f/2.2 अपार्चर के साथ शामिल किया गया है। खास बात यह है कि iPhone 16 सीरीज में कैमरा यूनिट को वर्टिकल सेटअप में लगाया गया है।iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max
इन दोनों प्रीमियम मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें एक वाइड कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा होगा। iPhone 16 Pro और Pro Max में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.78 अपार्चर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है।
नया कैप्चर बटन और Apple Intelligence फीचर्स
iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स में एक नया कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है, जो DSLR जैसी सुविधा प्रदान करेगा। इस बटन से यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने जैसे कार्यों को आसानी से कर सकेंगे। इस बटन से स्टॉक कैमरा ऐप में जूम इन और आउट करना भी संभव होगा।
इसके अलावा, Apple Intelligence फीचर्स को भी iPhone 16 सीरीज में शामिल किया जा सकता है। Apple ने पिछले वर्ष iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी इन फीचर्स का इस्तेमाल किया था, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित होते हैं।
यह भी पढ़ें : iQOO Z9s भारत में लॉन्च 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
Apple Watch और AirPods भी होंगे लॉन्च
इस इवेंट में केवल iPhone 16 सीरीज ही नहीं, बल्कि Apple की नई स्मार्टवॉच और AirPods भी लॉन्च किए जा सकते हैं। नई Apple Watch में उन्नत हेल्थ और फिटनेस फीचर्स होने की उम्मीद है। वहीं, AirPods में नॉइज़ कैंसलेशन और साउंड क्वालिटी में भी सुधार देखा जा सकता है।