भारत में आयोजित होगा IPL 2022

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा लेकिन इस दौरान दर्शकों के जाने पर पाबंदी होगी.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पिछले दिनों बताया था कि आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को की जाएगी.

इस बार IPL का Title Sponser ‘टाटा’ ग्रुप होगा. नीलामी के लिए इस बार 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनमें 300 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

भारत में आयोजित होगा IPL 2022

गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक अगले सीजन के लिए करीब 217 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिनमें 70 ओवरसीज खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल का अगला सीजन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें जुड़ेंगी.

लखनऊ की टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट में से चुना है. केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाना भी लगभग तय हो गया है.

इसके अलावा अहमदाबाद की टीम ने ड्राफ्ट में से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा टीम ने हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : Batal में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे संजय अवस्थी

Mumbai में 18 मंजिला इमारत में लगी आग , 6 लोग मरे

error: Content is protected !!