शहनाज़ भाटिया , अर्की : उपमंडल अर्की के बानण गांव से संबंध रखने वाले के जीतराम सहगल के ITBP में कमांडेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है . 8 अक्तूबर 1981 को मानन ग्राम में जन्मे जीतराम सहगल ITBP में सहायक कमांडेट के पद पर नियुक्त हुए थे .
उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार से जमा दो की शिक्षा लेने के उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज सोलन से कला निकाय में स्नातक की डिग्री हासिल की तथा उसके पश्चात धर्मशाला से बीएड की डिग्री प्राप्त की .
जीतराम ने नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्ति के दौरान राष्टृीय खेलों में हिस्सा लिया तथा स्कूल गेम्ज फैडरेशन ऑफ इंडिया वालीबॉल में हिस्सा लिया . जीतराम सहगल आईटीबीपी से पूर्व सीआईएसएफ में भी सब-इंस्पैक्टर के पद पर भी तैनात रहे .
इसके अतिरिक्त उन्होने नेशनल सिक्योरिटी गार्डस में बतौर स्कवाड्न कमांडर भी अपनी सेवायें दीं ! वर्तमान में जीतराम ने उत्तरकाशी में कमांडेट के पद पर अपनी नियुक्ति दी है . इस मौके पर क्षेत्र के लोगो का उनके घर पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है.