राजीव खामोश , कुठाड़ : आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) कुठाड़ में आयोजित कोनवोकेशन समारोह में 44 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें 22 प्रशिक्षु कोपा (COPA) और 22 प्रशिक्षु एमएमवी (MMV) ट्रेड से थे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के उपप्रधान पुष्पेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान आईटीआई के प्रधानाचार्य मुनि लाल, मैथ्स इंस्ट्रक्टर सोनिका गुलेरिया, कोपा इंस्ट्रक्टर चंद्रशेखर, और एमएमवी इंस्ट्रक्टर विवेक कुमार भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को भविष्य में तकनीकी शिक्षा के महत्व और रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक किया। प्रधानाचार्य मुनि लाल ने छात्रों को कठिन परिश्रम और अनुशासन की महत्ता बताई।
समारोह में प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए और संस्थान की प्रशंसा की। संस्थान की ओर से सभी सफल प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना था।