नया पे-स्केल देने के लिए 1000 करोड़ रुपये कर्ज लेगी जयराम सरकार

सरकार ने हाल ही में नए कमीश्न देने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार के पास पैसा नहीं है और अब कर्ज लेकर सरकारी कर्मचारियों को नया संशोधित वेतनमान दिया जाएगा .इस संबंध में गुरुवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले 23 दिसंबर को भी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का ऋण लेने की अधिसूचना जारी की थी.

नया पे-स्केल देने के लिए 1000 करोड़ रुपये कर्ज लेगी जयराम सरकार

नई अधिसूचना के अनुसार, सरकार के दोनों कर्ज दो अलग-अलग अवधि 12 और 15 साल तक चुकाए जाएंगे. विकास कार्यों के नाम पर लिए जा रहे इस कर्ज के लिए सरकार अपनी प्रतिभूतियों को गिरवी रखेगी.हिमाचल प्रदेश पर अब 65 हजार करोड़ रुपये कर्ज हो गया है.

इससे पहले, 26 अगस्त 2021 में भी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. फिर  18 नवंबर 2021 को 2000 करोड़ रुपये कर्ज लेने के लिए 500-500 करोड़ रुपये की चार अधिसूचनाएं की थी. बीते पांच महीने में सरकार ने 5000 करोड़ रुपये कर्ज लिया है. इस वजह से प्रदेश सरकार पर 65 हजार करोड़ से ज्यादा कर्जा चढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें : 

क्या पंजाब में Congress इन्हें बनाएगी CM का चेहरा

इस तरह का आधार कार्ड UIDAI ने कर दिया Invalid

 

error: Content is protected !!