पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब इस सरकार की कुनीतियों से परेशान हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले सुक्खू सरकार ने प्रदेश के लोगों से झूठे वायदे किए थे, लेकिन अब वह उन वायदों को पूरा करने में नाकाम रही है। ठाकुर का कहना है कि केंद्र से करोड़ों की मदद मिल रही है, लेकिन सरकार यह कह रही है कि उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार हर महीने करोड़ों का लोन ले रही है, लेकिन जनता के हित में कुछ भी खर्च होता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों का मुख्यमंत्री को खुला पत्र: मुफ्त यात्रा नहीं, संवैधानिक अधिकार की मांग

बड़े खुलासे की तैयारी में जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि वह जल्द ही बड़े खुलासे करेंगे और जनता के सामने यह तथ्य रखेंगे कि किस प्रकार मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने मंडी जिले से बड़े संस्थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में ले जाने की साजिश रची है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की गतिविधियां बंद नहीं की गईं तो मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने धैर्य रखा है, लेकिन अगर सरकार की यह छीनाझपटी जारी रही, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार का जीना हराम कर देंगे।

यह भी पढ़ें : निविदा आमंत्रण: 03 सितम्बर तक आवेदन करें – अवसर गंवाएं नहीं!

जनता के हितों की रक्षा का संकल्प

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें अपनी आवाज़ उठाने की जिम्मेदारी सौंपी है और वह किसी भी हाल में जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले सत्र में सरकार द्वारा उठाए गए गलत कदमों को उजागर किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में खुले बड़े संस्थानों को बदले की भावना से दूसरे जिलों में ले जाया जा रहा है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मुख्य बिंदु:

  • सुक्खू सरकार पर झूठे वायदे और कुनीतियों के आरोप।
  • केंद्र से मिली आर्थिक मदद को नकारने का आरोप।
  • मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर मंडी जिले से संस्थान हटाने की साजिश का दावा।
  • जल्द बड़े खुलासों की तैयारी।
  • जनता के हितों की रक्षा का संकल्प और सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी।
error: Content is protected !!