Arki में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया ,बाहर से आकर किन्नरों द्वारा खूब नाच गाकर श्रीकृष्ण का गुणगान किया
अर्की : अर्की बाजार में शिव मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । पहली बार ऐसा मौका आया है की जब अर्की में बाहर से आकर किन्नरों द्वारा खूब नाच गाकर श्रीकृष्ण का गुणगान किया।किन्नर पूनम महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह राम शहर के चमदार की रहने वाली है और यहां आज जन्माष्टमी पर्व को मनाने के लिए भी आई है।
उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा जो पैसा उन्हें बधाई के रूप में दिया जाता है उनका वह बहुत अच्छे से प्रयोग करती हैं। वह गरीब बेटियों की शादी करवाती हैं और कोई बुजुर्ग गरीब बीमार है उनका इलाज करवाती हैं। उन्होंने बताया कि गौ सदन भी खोल रखा है जिसमें वह सड़कों पर घायल पढ़ी गई गौ माता का इलाज कर उन्हें सहारा देते हैं। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी व सभी की सुख समृद्धि की कामना की।वहीं अर्की बाजार में राम लीला क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगो द्वारा राधा कृष्ण की झाँकी निकली गई।