राजीव खामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत कठनी में मंगलवार को ध्यानयोग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान में ब्रह्ममूर्ति योगतीर्थ महाराज की अध्यक्षता में मेले और दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मनमोहन शर्मा उपायुक्त सोलन ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी .

इस मेले का शुभारम्भ सुबह बजरंगबली के श्रृंगार और पूजा के पश्चात हुआ और दोपहर लगभग एक बजे इस मेले में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू कर दिया गया और कुश्ती प्रेमियों के मनोरंजन के लिए शाम चार बजे दंगल का आयोजन किया गे जिसमें हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लगभग 150 पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाते हुए कुश्ती प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया .

कठनी मेले में आयोजित दंगल में कंडा के चेतन पहलवान ने हमीरपुर के हैपी पहलवान को हराकर बड़ी माली अपने नाम की इसके अतिरिक्त नालागढ़ के सूरज पहलवान ने बोहली के सूरज पहलवान को हराकर छोटी माली जीती . ध्यानयोग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान के संस्थापक ब्रह्ममूर्ति योगतीर्थ महाराज ने माली के विजेता पहलवान चेतन को 15000 रुपये की धनराशी और पटका व उपविजेता पहलवान हैपी को 11000 रुपये की धनराशी और पटका देकर सम्मानित किया साथ ही छोटी माली के विजेता पहलावान सूरज नालागढ़ को 7100 रुपये की धनराशी और पटका तथा उपविजेता पहलवान सूरज बोहली को 5100 रुपये की धनराशी व पटका देकर सम्मानित किया .

मेले के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए ध्यानयोग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान के संस्थापक ब्रह्ममूर्ति योगतीर्थ महाराज ने कहा कि युवाओं को बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए इससे मानसिक और शारीरिक विकास होता है साथ ही युवा नशे से भी बचे रहते हैं . उन्होंने कहा कि जो युवा खेलों में भाग लेंगे उन्हें आश्रम की और से यथासम्भव सहायता प्रदान कि जाएगी और योग , आसन और ध्यान के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान कि जाएगी ताकि खेलों के प्रति उनका मन एकाग्र हो सके और वे खेलों के क्षेत्र में अपना और इलाके का नाम रौशन कर सकें .

error: Content is protected !!