कसौली थाना क्षेत्र के गड़खल और कसौली में पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर सुप्रिया शर्मा के नेतृत्व में हुई इस जांच के दौरान दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवाई या सिरिंज न बेची जाए।
जांच के दौरान सभी दवा दुकानों के सेल व परचेज रजिस्टर की गहनता से छानबीन की गई। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने दुकानों में रखी दवाइयों की बारीकी से जांच कर यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी प्रतिबंधित या अवैध दवाइयां न बेची जा रही हों।
थाना प्रभारी कसौली धनवीर सिंह ने बताया कि नशे के विरुद्ध चल रहे इस अभियान के तहत कसौली व गड़खल क्षेत्र में सभी मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई भी अवैध रूप से नशे की दवाइयों की बिक्री करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
यह भी पढ़ें : आईटीआई कुठाड़ में नशे व साइबर फ्रॉड से बचाव पर पुलिस की जागरूकता मुहिम
इस औचक निरीक्षण से नशे के खिलाफ जारी जंग को और मजबूती मिलेगी। प्रशासन की सख्ती के चलते अब बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयों की बिक्री करना संभव नहीं होगा। पुलिस व ड्रग विभाग की यह कार्रवाई नशे के काले कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।