कसौली युवा कांग्रेस ने SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कुठाड़ :
आज कसौली में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन बारे राज्यपाल महोदय को एस डी एम के माध्यम से कसौली युवा कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष मोहित कुमार की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विशेष रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व जिला सोलन युकां के प्रभारी गोल्डि चौधरी शामिल रहे
मोदी सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत की बिक्री की घोषणा कर दी है। “राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन” कुछ और नहीं बल्कि एक देश बेचो योजना है। जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार अपने चार पांच पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहती है।
सरकार का यह कदम सबसे ज्यादा युवाओं के लिए घातक है। जैसा कि राहुल जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म होते चले जाएंगे।
अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र निष्पक्ष था। इसमें किसी का एकाधिकार नहीं था। युवाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिलते थे। सरकार के द्वारा जो ये तुगलकी फरमान आया है इसका हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है और आपके माध्यम से सरकार को आगाह करना चाहती कि अगर सरकार ने अपना नेशनल मोनीटाईजेशन पाइपलाइन के रूप में जो देश बेचने का फैसला लिया है
यदि उसको वापिस नही लिया तो हिमाचल युवा कांग्रेस पूरे हिमाचल प्रदेश में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी युवा कांग्रेस ने कहा की अगर मोदी सरकार का यही हाल रहा तो युवा कांग्रेस मोदी विरोधी नीतियों के खिलाफ़ उग्र प्रदर्शन करेगी।
उपाध्यक्ष अमर दीप, दलीप कुमार, वेद प्रकाश, कुनाल गर्ग, मनोज, तरुण शर्मा, अरिफ् अली, धीरज, धरूव, विक्की, उमेश, मोहित, अमनदीप, मोहित अत्रि, विक्रम कंवर, सौभाग्य सिंगला, निट्टु, विकास पंवर् व अन्य युकां के साथी उपस्थित रहे।