होली के दिन अपने मोबाइल फोन और गैजेट्स को सेफ रखना बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है.यह तो सभी जानते हैं कि Electronic सामान में पानी या रंग चला जाए तो वह खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से हर साल दो चार होते हैं तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल स्मार्टफोन को होली के रंग और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं.

गैजेट्स को होली के कलर से बचाने के लिए आप इस पर ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर को लगाएं. इससे होली खत्म होने के बाद आप इसे आसानी से पोछकर रंग को हटा सकते हैं.

फोन या मोबाइल फोन को पानी और होली के कलर्स से सुरक्षित रखने के लिए आप इसे एक एयरप्रूफ Ziplock bag या वाटरप्रूफ बैग में स्टोर करके अपने पॉकेट में रखें.

मोबाइल फोन के Speakers को सुरक्षित रखने के लिए आप इसे टेप से बंद कर दें. इससे Speakers और चार्जिंग पोर्ट पानी और रंग से सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें : 28 दिन के रिचार्ज प्लान में कम्पनियां कमा रही करोड़ों

लोग मोबाइल फोन में बायोमेट्रिक लॉक करके रखते हैं. ऐसे में Ziplock Bag के ऊपर से मोबाइल फोन को ओपन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप बायोमेट्रिक लॉक की जगह आप पिन या पैटर्न लॉक के ऑप्शन का चुनाव करें. इससे आप फोन को आसानी से खोलकर ऑपरेट कर पाएंगे.

होली के दिन स्मार्टवॉच पहनना चाहते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि यह वाटर प्रूफ होना चाहिए. अगर यह वॉटरप्रूफ नहीं है तो इसे प्लास्टिक बैग से कवर करके रखें, जिससे इस पर रंग और पानी गिरने पर यह खराब न हो.

कंपनी गैजेट के पानी के कारण खराब होने पर इसकी गारंटी को कवर नहीं करती है. इसलिए खुद सावधानी रखना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बहुत पछतावा हो सकता है.

error: Content is protected !!