कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने दिल्ली-एनसीआर में नंदिनी दूध और दही की प्रीमियम रेंज लॉन्च की। यह उद्घाटन 21 नवंबर 2024 को कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री श्री डीके शिवकुमार की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर सहकारिता मंत्री श्री केएन राजन्ना, पशुपालन मंत्री श्री के वेंकटेश, कृषि मंत्री श्री एन चेलुवरायस्वामी, और केएमएफ के चेयरमैन श्री एलबीपी भीमा नाइक समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

केएमएफ, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी सहकारी डेयरी है, ने चार दशकों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। यह हर दिन 95 लाख लीटर दूध खरीदता है, जिसका 80% हिस्सा सीधे किसानों को लौटाया जाता है। चेयरमैन श्री एलबीपी भीमा नाइक ने बताया कि कर्नाटक को दूध की कमी वाले क्षेत्र से अधिशेष क्षेत्र में बदलना एक बड़ी उपलब्धि है।

इस लॉन्च के साथ, KMF ने दिल्ली-एनसीआर में नंदिनी लिक्विड दूध की 4 किस्मों और दही की कई वैरायटी उपलब्ध कराई हैं। मार्केटिंग डायरेक्टर श्री रघुनंदन ने कहा, “यह कदम कर्नाटक में डेयरी फार्मिंग की स्थिरता और किसानों के मुनाफे को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।”

KMF के उत्पाद न केवल भारत में बल्कि 25 से अधिक देशों में भी निर्यात किए जाते हैं, जिनमें स्किम्ड मिल्क पाउडर, होल मिल्क पाउडर, घी और यूएचटी दूध शामिल हैं। प्रबंध निदेशक श्री जगदीश एमके ने बताया कि केएमएफ ने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक कारोबार किया है, जिससे कर्नाटक की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिला है।

देश के विभिन्न राज्यों जैसे मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, और गोवा में सफलतापूर्वक उत्पाद लॉन्च करने के बाद, केएमएफ ने दिल्ली-एनसीआर में नंदिनी दूध और दही के साथ अपनी बाजार उपस्थिति को और मजबूत किया है।

यह विस्तार न केवल उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करेगा, बल्कि कर्नाटक की डेयरी उद्योग को नए मानक भी प्रदान करेगा।

error: Content is protected !!