नारी शक्ति अध्यक्ष पद के लिए Kumariशुभम दीक्षित चयनित
अर्की, शहनाज भाटिया :
विश्व ब्राह्मण महापरिषद ने हिमाचल प्रदेश में नारी शक्ति के अध्यक्ष पद के लिए में कुमारी शुभम दीक्षित का
चयन किया है । उनकी यह नियुक्ति विश्व ब्राह्मण महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार के अनुमोदन
पर की गई है। डॉ सतीश कुमार ने बताया कि शुभम दीक्षित ब्राह्मण हित तथा संस्कृत और संस्कृति की रक्षा
के लिए कार्य काफी लंबे समय से कर रही है तथा महापरिषद द्वारा ब्राह्मण मातृ शक्ति की सहायता और
उन्हें आत्म निर्भर बनाने के प्रकल्प को लेकर हिमाचल प्रदेश में नारी शक्ति समूह का गठन किया जा रहा है
तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली मातृ शक्ति इस समूह से जुड़ रही है ।
उन्होंने संगठन के उद्देश्य को लेकर विचार सांझा करते हुए कहा कि यह संगठन ब्राह्मण भाई बहनों के हित
के लिए कार्य कर रहा है । गरीब ब्राह्मण बन्धुओं को आर्थिक सहायता के साथ साथ लघु उद्योग का प्रकल्प
भी है , गौशाला खोलना ,गरीब बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था करना , वर- वधु सम्मेलन करवाना , ब्राह्मण बच्चों
का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार करवाना इत्यादि व भारत की गरिमामयी संस्कृति को पुष्ट करना मुख्य
उद्देश्य है तथा इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश में यह संगठन कार्य कर रहा है ।
यद्यपि हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यकारिणी का विस्तार कर लिया गया है । लेकिन शीघ्र ही
नारी शक्ति समूह का विस्तार भी प्रत्येक जिले में कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान
जो जून- जुलाई में रखा गया है बहुत से ब्राह्मण भाई बहन संगठन का हिस्सा बने है । उन्होंने नारी शक्ति से
आग्रह किया है कि वे स्वेच्छा से संगठन से जुड़े और अपने समाज के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ।
उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ने के लिए 7018129107 पर सम्पर्क किया जा सकता है एवं विश्व ब्राह्मण
महापरिषद हिमाचल प्रदेश के फेसबुक पटल पर भी सम्पर्क किया जा सकता है