Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

जिला सोलन के कसौली उपमंडल के बनलगी सब्जी मंडी परिसर में पेंशनर्स  एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन कुठाड़ इकाई का 25वां स्थापना दिवस एसएसबी से सेवानिवृत डीआईजी वीके शर्मा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” ने बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति दी उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर व बीडीसी अध्यक्षा धर्मपुर जमना देवी विशेष रूप से मौजूद रहीं |

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह  

समारोह स्थल पर पहुँचने पर इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत डीआईजी वीके शर्मा व मुख्यातिथि परमजीत सिंह “पम्मी” व अन्य विशिष्ट मेहमानों का संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा व उनके सहयोगियों ने हिमाचली परम्परागत वाद्ययंत्रों की धूनों व फूल मालाओं से स्वागत किया |

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

रजत जयंती समारोह का शुभारम्भ वन्देमातरम से किया गया उसके पश्चात दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया जिसमें जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित भी किये गए | कुठाड़ इकाई के प्रधान रोशन लाल वशिष्ट ने इकाई की गतिविधियों व समस्याओं से सभी को अवगत करवाया | कार्यक्रम में जिन पेशनर्स ने 80 वर्ष की आयु सीमा को पार किया है उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया साथ ही नए पेशनर्स सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया |

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

समारोह में जिला कांगड़ा से आए सुरेश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने जीवन काल मे 40 वर्ष तक सरकार को सेवाएँ दी हैं व उन्हें उनके देय व बकाया वितीय लाभ समय पर देने चाहिए | उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन की भूमिका में कर्मचारियों का अहम रोल होता है वर्तमान में प्रदेश में डेढ़ लाख पेंशनर्ज है लेकिन किसी भी सरकार ने अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नही किया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

पेंशनर्स के रजत जयंती समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वा के कलाकारों  ने हिमाचली लोकगीत, राजस्थानी, हरयाणवी लोक नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही नशे के विरुद्ध प्रस्तुत लघु नाटिका के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करते हुए दर्शकों की  खूब तालियां बटोर्रीं | 

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

इस अवसर पर सेवानिवृत डीआईजी वीके शर्मा ने कुठाड़ इकाई को 25 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से पेंशनर्स संगठित होकर अपने परिवार को बढ़ाकर एक जुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं वो काबिले तारीफ़ है | अगर इसी एक जुटता के साथ आगे बढ़ेंगे तो किसी भी सरकार से समस्याओं के निदान करवाने में सक्षम हो पायेंगे क्योंकि एकता में ही बल है | उन्होंने इस आयोजन पर प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पेंशनर्स इकाई को अपनी ओर से दस हजार रुपये भेंट स्वरुप प्रदान किये | 

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि परमजीत सिंह “पम्मी” ने कुठाड़ इकाई के सभी सदस्यों सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी पेशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों को रजत जयंती समारोह के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध हैं और जिसके लिए लिए वे दिन रात प्रयास भी कर रहे हैं ताकि पहाड़ी क्षेत्र का विकास हो सके | उन्होंने कहा कि वे पेंशनर्स की मांगों को सरकार तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेंगे ताकि पेशनर्स को भी उनकी मांगों के अनुरूप सुविधाएँ प्रदान की जा सकें | उन्होंने अपनी ओर से इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को  21 हजार रुपये की राशि प्रदान की |

Kuthar पेंशनर्स इकाई ने मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह 

इस समारोह में विधायक के साथ सेवानिवृत डीआईजी वीके शर्मा , जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष जमना देवी, पेंशनर्स संगठन शिमला के प्रधान आत्माराम, सोलन के केडी शर्मा ,जीआर भारद्वाज, जगदीश पंवर ,प्रेस सचिव डीडी कश्यप, कुठाड़ इकाई के प्रधान रोशनलाल वशिष्ट, ईश्वर दत्त , राम लाल शर्मा , नरेश शर्मा , शंकर जयकिशन , किरपा राम , रविन्द्र कुमार , मनसा राम रनौट , ख्याली राम , राम पति , सत्या देवी , कुंता देवी , कैलाश शर्मा , डॉ मदन लाल , संतोष शर्मा , रूप राम शर्मा सहित कृष्णगढ़ पंचायत के आसपास की पंचायतों के प्रधान अर्की, सायरी, कुनिहार,पट्टा मह्लोग , चायल , कांगड़ा, शिमला से आये पेंशनर्स मौजूद रहे | 

error: Content is protected !!