राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कुठाड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत दिवस एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऐहतियातन तौर पर स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है ।

जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य रितु गुप्ता ने बताया कि बुधवार को स्कूल में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किए गए थे जिसमें एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है । छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को तुरंत प्रभाव से बंद करके सैनिटाइज़ किया गया और स्कूल को 48 घण्टों के लिए बंद कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि संक्रमित छात्र को 10 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया साथ ही उसके संपर्क में आए छात्रों को खुद को होम आइसोलेट करने के लिए कहा गया है ताकि संक्रमण ना फैल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है ताकि भविष्य में इस तरह का संक्रमण न फैल सके ।

error: Content is protected !!