इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के बीच चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच LG ने एक ऐसा अनोखा प्रोडक्ट पेश किया है जो तकनीकी और डिजाइन दोनों में अलग है। LG ने अपना नया LG Signature OLED T नामक दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV लॉन्च किया है। इसकी कीमत $60,000 (करीब ₹51,10,800) रखी गई है। फिलहाल, इसे केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे तेज़ 2TB माइक्रोएसडी कार्ड भारत में लॉन्च
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: यह 77 इंच के 4K OLED पैनल के साथ आता है, जो ट्रांसपेरेंट और अपारदर्शी मोड में स्विच किया जा सकता है।
- रिफ्रेश रेट और रेजोल्यूशन: 120Hz रिफ्रेश रेट और 4K अल्ट्रा HD (3,840 x 2,160)।
- प्रोसेसर: इसमें अल्फा 11 AI प्रोसेसर है, जो 4 गुना बेहतर AI परफॉर्मेंस और 70% बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस देता है।
- गेमिंग एक्सपीरियंस: 4K 120Hz गेमिंग, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, अडेप्टिव सिंक और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ।
- ऑडियो: 4.2-चैनल स्पीकर्स के साथ AI, DTS:X और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट।
- कनेक्टिविटी: जीरो कनेक्ट तकनीक, जिसमें ईथरनेट, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.1 और HDMI शामिल हैं।
यह भी पढ़ें ; वॉट्सऐप के नए फीचर्स 2025: कैमरा इफेक्ट्स, स्टीकर और मैसेज रिएक्शन में बदलाव
खासियतें
- T-ऑब्जेक्ट: गैलरी और हमेशा ऑन डिस्प्ले।
- T-होम: सेटिंग्स और ऐप्स के लिए फास्ट टॉगल।
- डॉल्बी विजन और 4K AI सुपर अपस्केलिंग।
भारत में लॉन्च की संभावना
हालांकि LG ने अभी भारत में इस टीवी को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी चर्चा टेक्नोलॉजी के दीवानों के बीच जोर-शोर से हो रही है।