देहरादून ज़िला के चकराता ब्लॉक की तहसील त्यूणी में गुरूवार को रसोई गैस सिलेंडर के फटने से एक चार मंजिला भवन में आग लग गई जिसमें 4 मासूम बच्चियां ज़िंदा जल गयीं.

आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों मशक्क़त करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका पर तब तक बच्चियां इस आग की बलि चढ़ चुकीं थीं.

लोगों के अनुसार मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी में पर्याप्त पानी न होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा जिसका स्थानीय लोगों में रोष है.

डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि जिस मकान में आग लगी उसमें दो परिवार रहते हैं हादसे के समय मृतक बच्चियों की माएं कपड़ा धोने घर से बाहर गई थीं।

आग लगने के वक्त घर में बच्चियों के अलावा एक पुरुष और एक लड़का भी था,वे दोनों घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बच्चियां वहां से नहीं निकल पाईं और जलकर मर गईं । मृतक बच्चियों में ढ़ाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल की सौजल और 9-9 साल की सोनम व समृद्धि शामिल हैं।

error: Content is protected !!