शहनाज़ भाटिया : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन की ओर से आज नए बस अड्डा अर्की व ग्राम पंचायत बातल में सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सड़क के नियमों,नशे में गाड़ी न चलाना,सड़क क्रॉस करते समय ध्यान रखना व गाड़ी चलाते समय  मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने के अलावा अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नाटक व गीत के जरिये जानकारी दी ।

इस मौके पर एआरटीओ सोलन विपिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन ज़िला में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन की ओर से लोगों के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है जिसको लेकर आज अर्की व बातल में लोगों को नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें : अर्की-बिलासपूर वाया बलेरा-जयनगर बस सेवा दोबारा शुरु

हिम सांस्कृतिक दल सोलन के सदस्य चंद्रेश शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए पहला मौका है कि परिवहन विभाग की ओर कार्यक्रम करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इन दिनों अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क हादसे से हो रही है जिसका मुख्य कारण गाड़ी चलाते वक्त फोन सुनना व सीट बैल्ट का इस्तेमाल न करना है जिसकी वजह से लोग मौत का ग्रास बन रहे है ।

यह भी पढ़ें : चिडू का पानी हनुमान मंदिर में भण्डारा 15 मार्च को

error: Content is protected !!